रीवा की एक बेटी प्रशंसा द्विवेदी जो की पद्मश्री विद्यालय की संचालिका हैं उनके विद्यालय के पूर्व छात्र वा छात्रा के पिता अमित द्विवेदी जो की वर्तमान समय मे नगर निगम रीवा की कचरा गाड़ी का ड्राइवर है उसके द्वारा विद्यालय की संचालिका के खिलाफ जबरन झूठी शिकायते वा विद्यालय प्रांगड़ मे घुस कर मारपीट करने वा जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश मे आया है l आपको बता दे की पूर्व मे अमित द्विवेदी ने संचालिका के खिलाफ दुष्प्रचार वा कूटरचित शिकायत की थी जिसका निराकरण भी हो गया था लेकिन अमित द्विवेदी हाथ धो कर संचालिका वा विद्यालय के पीछे पड़ा हुआ है l विद्यालय की संचालिका का कहना है की अमित द्विवेदी के द्वारा विद्यालय की बकाया शुल्क तक नहीं जमा की गयी है वा जबरन बच्चों क प्रवेश अन्यत्र करवा दिया गया है अब अभिभावक अमित के द्वारा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं वा संचालिका पर अनावश्यक दवाब बनाया जा रहा है वा फर्जी कूट रचित आधारो पर विद्यालय की क्षवि को धूमिल किया जा रहा है
