भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा में गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना जैन ने ग्राम ककरावदा, ग्राम बागची, ग्राम भिदवासन में विधायक निधि एवं सरकार द्वारा कराए गए जन हितेषी कामों पर प्रकाश डाला….साथ ही हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए…कन्या पूजन, स्वास्थ्य शिविर, नुक्कड़ नाटक, कार्यक्रम में भी विधायक शामिल हुई…साथ ही स्कूलका औचक निरीक्षण कर मध्यान भोजन ग्रहण किया…बतादें कि,इस दौरान लगभग 15 लाख रुपए की लागत से माध्यमिक शाला भवन करारी का लोकार्पण भी किया गया…जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।


करारी में माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण
15 लाख की लागत से भवन का लोकार्पण
विकास यात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत
हितग्राहिओं को प्रमाण पत्र किए गए वितरित
भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा में गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना जैन ने ग्राम ककरावदा, ग्राम बागची, ग्राम भिदवासन में विधायक निधि एवं सरकार द्वारा कराए गए जन हितेषी कामों पर प्रकाश डाला….साथ ही हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए…कन्या पूजन, स्वास्थ्य शिविर, नुक्कड़ नाटक, कार्यक्रम में भी विधायक शामिल हुई…साथ ही स्कूलका औचक निरीक्षण कर मध्यान भोजन ग्रहण किया…बतादें कि,इस दौरान लगभग 15 लाख रुपए की लागत से माध्यमिक शाला भवन करारी का लोकार्पण भी किया गया…जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।