2024 की फ़िसड्डी फिल्में चलना था चाँद तक नहीं चली शाम तक

बता दे की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे ये दावा किया जा रहा है की… एक युवक ने 250 किलोमीटर का सफर ट्रेन के नीचे पहियों के बीच में छिपकर तय किया.. दरअसल, इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों के नीचे छुपकर एक युवक जबलपुर पहुंच गया. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब ट्रेन के S4 कोच की जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने पहिये के नीचे एक युवक को छुपते हुए देखा. लेकिन अब वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आयी ..रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि  जब ट्रेन नहीं चल रही थी तो युवक व्हील एक्सल के पास छिपा हुआ था. किसी के लिए भी चलती ट्रेन के व्हीलसेट पर छिपना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. क्योंकि, ट्रेन का व्हील सेट लगातार मूव करता है और उस पर कोई भी नहीं बैठ सकता. कुछ समाचार संगठनों और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना वायरल कर दिया. ये रिपोर्ट पूरी तरह फर्जी और आधारहीन है.

आज हम एक ऐसी घटना की बात करेंगे… जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है.. यह कहानी है राजस्थान के कोटा शहर की जहां नियती ने एक ऐसा खेल खेला कि हर कोई हैरान रह गया.. पति जिसने अपनी बीमार पत्नी के लिए करियर की कुर्बानी दी खुद को रिटायर किया..कोटा में देवेंद्र कुमार जो एक सरकारी अधिकारी थे अपनी पत्नी दीपिका से बहुत प्यार करते थे दीपिका को दिल की बीमारी थी.. देवेंद्र ने सोचा कि पत्नी की देखभाल के लिए नौकरी से पहले रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.. तो साहब ने ले लिया वीआरएस यानी वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम… अब जरा सोचिए पति ने पत्नी के लिए वीआरएस लिया वह भी पूरे 3 साल पहले और रिश्तेदारों ने मिलकर एक छोटी सी पार्टी रखी… देवेंद्र को बधाई दी जा रही थी माला पहनाई जा रही थी माहौल बहुत खुशनुमा था.. सब हंस रहे थे खुशियां मना रहे थे जिस पल पत्नी दीपिका ने जैसे ही अपने पति देवेंद्र को माला पहनाई… वह पल आखिरी पल बन गया बस कुछ सेकंड और दीपिका ने सबको अलविदा कह दिया दीपिका को चक्कर आया और वह गिर पड़ी अस्पताल ले जाने पर पता चला कि वह इस दुनिया में नहीं रही…

2024 हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए कुछ खास साल नहीं रहा…वैसे तो बॉलीवुड के लिए हर साल ही खराब रहता है.. उंगलियों पर गिने जाने लायक फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया और बाकियों का मामला खराब ही रहा.. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल कुछ ऐसी फिल्में भी प्लॉफ हुई जिनसे बहुत उम्मीदें थी.. हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.. इस लिस्ट में सिर्फ बड़े बजट और बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्में हैं.. वरना फिल्में तो फ्लॉप और भी हुई हैं बल्कि ज्यादातर तो फ्लॉप ही हुई है.. तो आइए लिस्टपर नजर डालते हैं… इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखी जाएगी..ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार टाइगर शॉप की बड़े मिया छोटे मिया…. बावजूद इसके कि फिल्म के पास तगड़ी स्टार कास्टथी और फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर जैसे एक्टर थे… अली अब्बास जफर डायरेक्टर थे…. लगभग 350 करोड़ के बजटमें बनी ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भीनहीं छू पाई..और2024 की सबसे बड़ी डिजास्टरबनकर रह गई.. दूसरी फिल्म हैवो भी अक्षय कुमार की ही है सरफिरा…… सरफिरा रिलीजहोने से पहले ही कई लोग इसके फेल होने कीआशंकाएं जता रहे थे.. जिस फिल्म का ये रिमेक है.. सूर्या की इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में लगभग सभी ने देख लियाथा और पसंद भी किया था.. तो वही सेम कहानीदेखने लोग सिनेमा हॉल क्यों जाते… अजय और तब्बू कीकामयाब जोड़ी जो 90 के दौर से हिट फिल्मेंदे रही हैं. ऊपर से टाइटल भी नॉस्टैल्जिकथा.. औरों में कहां दम था लेकिन जब अगस्तमें फिल्म रिलीज हुई.. तो लोगों ने कहा औरोंका तो पता नहीं लेकिन फिल्म में जरा भी दमनहीं था …100 करोड़ से ज्यादाबजट मेंबनी इस फिल्म ने सिर्फ 12करोड़ की कमाई की.. कार्तिक आर्यन की इस साल रिलीज हुई फिल्म चंदू चैंपियन सेलोगों को और खास तौर से मेकर्स को बहुतउम्मीदें थी लेकिन नतीजा मनमाफिक नहींनिकला.. फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट बहुत ज्यादा थी इसलिए इसका वर्डिक्ट फ्लॉप ही रहा..धर्माप्रोडक्शंस ने फिल्म बनाई योद्धा इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर से एक बार फौजी बने थे.. साथ में दिशा पाटनी और रोनित राय जैसे एक्टर्स थे.. फिल्म में देशभक्ति का सेंटीमेंट और हाईजैक का ड्रामा था.. लेकिन लोगों ने इस बार इस फार्मूले को नकार दिया.. फिल्म अपने बजट जितना भी कलेक्शन नहीं कर सकी.. जॉन अब्राहिम की फिल्म वेदा..इसमें जॉन के अलावाशर्वरी वाघ अभिषेक बैनर्जी और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार थे.. दलित दमन के सेंट्रल प्लॉट पर बनी यह फिल्म रिवेंज ड्रामा फिल्म थी.. फिल्म का बजट 60 करोड़ बताया जाता है जबकि फिल्म ने कमाए सिर्फ 26 करोड़.. आलिया भट्ट की जिगरा फिल्म लोगों को इससे बहुत उम्मीदें थी लेकिन जिगरा उन उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाई… बड़े बजट पर बनी इस फिल्म ने काफी अंडर परफॉर्म किया.. अपनी लागत भी नहीं वसूल कर पाई.. तो यह थी साल 2024 की वह फिल्में जिनसे सभी को उम्मीदें थी लेकिन इनके नसीबमें कामयाबी नहीं लिखी थी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *