गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए वोटरों से उन्हें ‘राजनीतिक विदाई’ देने की अपील की. अमित शाह ने कहा, “अब समय आ गया है. इनको परमानेंट विदाई देने का. दिग्विजय की विदाई आपको करनी है. ‘मगर आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले. भारी अंतर से हराकर उनकी विदाई करना. राजगढ़ वाले उन्हें घर पर बिठा दें, यही कहने आया हूं.’’
#AmitShah #DigvijayaSingh #BJP #MadhyaPradesh #Congress #Rajgarh #Trending #Viral #LoksabhaElections2024