कोरोना महामारी का डर अब तक लोगों के जह्न से निकला नहीं है. इसी बीच आए दिन कोरोना के नए-नए वेरिएंट सामने आते हैं. अब एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ‘FLiRT’ ने दस्तक दी है. अमेरिका में COVID-19 के न्यू वेरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यह नया वेरिएंट ओमिक्रोन की फैमिली माना जा रहा है.ओमिक्रोन कोरोना वायरस का ही स्ट्रेन है. जिसने पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा तबाही मचाई थी.